NEELAM GUPTA

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -26-Nov-2021 पिया मिलन की आस

प्रतियोगिता के लिए

पिया मिलन की आस

चारों तरफ़ बिखरी खुशियाँ हो ।
सजे सितारों से आँगन।
आगमन पर आपके ।
घर हो जाए हमारा पावन।

कदम आपके हमारे जीवन में ।
मधुर रस बरसाए।
फूलों की खुशबू जैसा।
जीवन ये हो जाए।

चहक चहक कर गाए ये मन।
गीत पिया मिलन के।
तन मन अपना बिसरा कर।
खो जाए बिरहन तुम्हारे स्वपन में।

तुम्हारे बिना मेरी साँस ही चल रही है।
लेकिन ये शरीर  है एक जिन्दा लाश।
अपनी छुअन से हममें तुम आकर ।
चाहत के प्राण भर दो काश।


   4
2 Comments

Abhinav ji

13-Dec-2021 11:24 PM

Bahutbadhiya

Reply

बहुत खूब जी

Reply